हैदराबाद : असदुद्दीन ओवैसी ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से भेंट-मुलाकात की है। (Owaisi Stand on UCC) इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान खुद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दी है।
इन राशियों पर बनेगा संन्यासी योग, चमक उठेगी जातकों की किस्मत, छप्पड़ फाड़ के होगी धन की बारिश
उन्होंने बत्तत्या है कि “मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी.आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। (Owaisi Stand on UCC) सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे UCC का विरोध करेंगे। हम मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील करेंगे।”
मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे… pic.twitter.com/JlPSTLKlls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
8 hours ago