नीट मामले में ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना |

नीट मामले में ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

नीट मामले में ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 07:27 PM IST, Published Date : June 23, 2024/7:27 pm IST

हैदराबाद, 23 जून (भाषा) मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर केंद्र की राजग सरकार पर हमला करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा किया कि देश के युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी और सरकार से ‘‘न्याय’’ के हकदार हैं।

सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा योद्धा’ मोदी ने युवाओं के भविष्य पर ‘युद्ध’ छेड़ दिया है।

ओवैसी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पहले नीट-यूजी (23 लाख छात्र), फिर यूजीसी-नेट (नौ लाख छात्र)। इसके बाद सीएसआईआर-नेट (दो लाख छात्र) और नीट-पीजी (दो लाख छात्र) की परीक्षा एक दिन पहले रद्द कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी मोदी और उनके मंत्रियों की है। हमारे देश के युवा प्रधानमंत्री से माफी और उनकी सरकार से न्याय के हकदार हैं।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers