राम जन्मभूमि पर राम मंदिर को लेकर मामला अभी अधर में ही फंसा हुआ है। एक तरफ जहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किा है कि राम मंदिर उसी जगह पर बनेगी वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कड़े शब्दों में भागवत से सवाल पूछा कि उन्होंने किस अधिकार से यह दावा किया कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा? ओवैसी ने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है फिर ऐसेे में कैसे भागवत ने यह दावा किया.
With what authority is Mohan Bhagwat saying that a Temple will be built in Ayodhya? The case is still on in the Supreme Court. Is Mohan Bhagwat the Chief Justice? Who is he?: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/44b5iwrrmg
— ANI (@ANI) December 4, 2017
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के उड़पि में आयोजित धर्मसंसद के दौरान भागवत ने दावा किया था कि राम जन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता। राम मंदिर सिर्फ राम जन्मभूमि पर ही बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्दी मंदिर के ऊपर भगवा झंडा लहराया जाएगा।
हालांकि इस मुद्दे को दोनों पक्षों की तरफ से आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश भी की गई लेकिन अंतिम नतीजा कुछ नहीं निकला। हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने भी सुलह कराने की कोशिश की लेकिन फिलहाल वे भी इसमें सफल होते नहीं दिख रहे हैं.