Over Rating of Liquor Shop: DM Savin Bansal raided the liquor shop

Over Rating of Liquor Shop: शराब खरीदने ठेके पर खुद पहुंच गए कलेक्टर, कर्मचारी ने ले ली 20 रुपए ज्यादा, ठनका माथा तो ले लिया ये बड़ा एक्शन

Over Rating of Liquor Shop: शराब खरीदने ठेके पर खुद पहुंच गए कलेक्टर, कर्मचारी ने ले ली 20 रुपए ज्यादा, ठनका माथा तो ले लिया ये बड़ा एक्शन

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 01:34 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 1:34 pm IST

देहरादून: Over Rating of Liquor Shop इस समय शराब की दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग चल रही है। तय कीमत से ज्यादा शराब की बोतलों को बेची जा रही है। शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों खुद डीएम सविन बंसल ने शराब के ठेके पर पहुंच गए। ग्राहकों की तरह लाइन में लगे और बोतल खरीदी। इस दौरान शराब दुकान के सेल्समैन ने उन्हें तय कीमत से 20 रुपए महंगी शराबी की बोतली बेची। ओवर रेट का मामला पकड़ते हुए ​डीएम तुरंत एक्शन में आए और आबकारी अधिकारी को मौके पर बुला लिया।

Read More: Rajasthan Borewell Tragedy Updates : बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची.. सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी, JCB से की जा रही खुदाई 

Over Rating of Liquor Shop मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है। दरअसल, यहां देहरादून के डीएम अपने कामों के नाम से जाने जाते हैं और अपने कार्यक्षेत्र की वजह से वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच डीएम को शराब दुकान में चल रहे ओवर रेट की शिकायत मिली। जिसके बाद वो खुद अपनी वाहन से शराब दुकान पहुंचे और आम लोगों की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। लेकिन सेल्समैन ने उन्हें छपे हुए दामों से 20 रुपये महंगी शराब की बोतल दी।

Read More: Bihar Latest News : दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग.. 80 घर जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप  

एसडीएम व आबकारी की टीम पहुंची तब जाकर पता चला कि जिलाधिकारी ने दुकान पर छापा मारा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने दुकान के अंदर स्टॉक आदि भी चेक किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि दुकान संचालक का 50 हजार रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ ही अधीनस्थों को शहर में अन्य जगहों पर भी छापे मारने के आदेश दिए गए हैं।

Read More: Police Recruitment 2024: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर… इन पदों पर निकली भर्ती, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 

जिलाधिकारी ने वहां आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। इस दौरान कई शराब प्रेमियों ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। अगर प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो इधर उधर की बात कर टाल दी जाती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers