भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर (भाषा) ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सुभद्रा योजना’ के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया था और उस दिन लगभग 25.11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक करोड़ से अधिक महिलाएं सुभद्रा योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीकरण करा चुकी हैं, जिसने ओडिशा में इतिहास रच दिया है।’’
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परीदा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी नौ अक्टूबर को मयूरभंज जिले के बारीपदा में 35 लाख महिलाओं को पहली किस्त जारी करेंगे।
भगवान जगन्नाथ की बहन ‘सुभद्रा’ के नाम पर शुरू की गयी यह वित्तीय सहायता योजना ओडिशा में भाजपा द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए प्रमुख वादों में से एक थी। भाजपा जून में सत्ता में आई थी।
इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच वर्षों की अवधि में 50 हजार रुपये मिलेंगे।
प्रत्येक लाभार्थी को हर साल पांच-पांच हजार रुपये की दो किस्तों में कुल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहली किस्त हर बार राखी पूर्णिमा और दूसरी किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)