जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से ज्यादा मतदान |

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 10:25 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 10:25 pm IST

जम्मू, एक अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

यहां एक बयान में कहा गया कि इस चरण के संपन्न होने के साथ विधानसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 63.45 पर पहुंच गया है।

चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)