नोएडा, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अब तक 300 से अधिक होटलों की जांच की है, जिनमें से 50 से अधिक होटल सराय अधिनियम में पंजीकृत नहीं मिले हैं। इन होटलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस उपायुक्त-जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त के आदेश पर होटलों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक 300 से अधिक होटलों की जांच की गई है जिनमें से 50 से अधिक होटल सराय अधिनियम में अपंजीकृत मिले हैं। पुलिस का यह अभियान अभी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कई होटल बड़े ब्रांड के नाम से चल रहे हैं। उनके पास भी उस ब्रांड के नाम से होटल चलाने की अनुमति नहीं है।
पुलिस उपायुक्त अवस्थी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छोटे तथा बड़े मिलाकर कुल 600 से ज्यादा होटल चल रहे हैं। कई होटल किसी न किसी ब्रांड के नाम से संचालित किए जा रहे हैं। नोएडा पुलिस इन होटलों की जानकारी एकत्र कर रही है, तथा यह जांच कर रही है कि वह सराय अधिनियम के तहत पंजीकृत है कि नहीं और जिस होटल के नाम से वे होटल चला रहे हैं उस ब्रांड से उन्होंने अनुमति ली है कि नहीं।
उन्होंने बताया कि कानून का पालन नहीं करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, रवि कांत मनीषा रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)