मणिपुर के खोंगसांग में मालगाड़ी से 2,30 करोड़ टन से अधिक सीमेंट पहुंचाया गया |

मणिपुर के खोंगसांग में मालगाड़ी से 2,30 करोड़ टन से अधिक सीमेंट पहुंचाया गया

मणिपुर के खोंगसांग में मालगाड़ी से 2,30 करोड़ टन से अधिक सीमेंट पहुंचाया गया

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 12:50 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 12:50 pm IST

इंफाल, छह जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया है कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बढ़ाने की कवायद के तहत एक मालगाड़ी से खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर कुल 2,39 करोड़ टन सीमेंट पहुंचाया गया।

इंफाल से लगभग 109 किलोमीटर दूर तामेंगलोंग जिले में खोंगसांग, पहाड़ी जिलों में राज्य का एकमात्र रेलवे स्टेशन है।

सिंह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर कुल 2,39 करोड़ टन सीमेंट पहुंचाया गया। अधिक से अधिक माल लगातार ट्रेन से ले जाया जा रहा है। इस विकास से मणिपुर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में काफी आसानी होगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि सीमेंट को ट्रकों में लाद कर राज्य के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के माध्यम से इंफाल से नगालैंड के दीमापुर तक परिवहन मार्ग पर लगातार व्यवधान पैदा हो रहा है, ऐसे में देश के अन्य हिस्सों से मणिपुर तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रेल संपर्क महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

भाषा

खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers