जम्मू कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में 15,500 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र |

जम्मू कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में 15,500 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

जम्मू कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में 15,500 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : September 23, 2024/8:53 pm IST

जम्मू, 23 सितंबर (भाषा) देश भर से 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं।

केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर को मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों के 15 खंडों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता कल दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में बनाए गए 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।’

चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे करवानी ने कहा कि जम्मू में 14,700 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदाता पंजीकृत हैं, जो यहां 19 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिल्ली में चार मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिए 600 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि उधमपुर में ऐसे ही एक मतदान केन्द्र पर 350 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता पंजीकृत हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)