100 sheep died in a fire || 100 से अधिक भेड़ों की जल कर मौत

100 sheep died in a fire: गौशाला में लगी भीषण आग.. तड़प-तड़प कर 100 भेड़ों की मौत, मालिक ने लगाई मदद की गुहार

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आग लगने की घटना में 100 से अधिक भेड़ों की जलकर मौत

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 11:28 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 8:15 pm IST

100 sheep died in a fire : सांबा: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक गौशाला में बुधवार तड़के आग लग गयी, जिससे इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया। अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर तहसील के रख बरोटियां में शापियन की गौशाला में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गयी।

Read More: Akhilesh Yadav targeted Yogi cabinet: महाकुंभ में योगी कै​बिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर भी जताई नाराजगी

100 sheep died in a fire : उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गई और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।n विजयपुर के थाना प्रभारी जहीर मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आग के कारण करीब 100 भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। वहीं आग से कुछ भेड़ों को बचा लिया गया।’’ तहसीलदार सुदेश कुमार ने कहा, ‘आग से हुए नुकसान की वजह से प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।’

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

इस घटना में कुल कितनी भेड़ों की मृत्यु हुई?

इस घटना में लगभग 100 भेड़ों की जल कर मृत्यु हो गयी।

आग बुझाने के लिए क्या कदम उठाए गए?

घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

इस घटना से प्रभावित परिवार को क्या मदद दी जाएगी?

तहसीलदार सुदेश कुमार ने कहा है कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

घटना किस स्थान पर हुई?

यह घटना जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर तहसील के रख बरोटियां इलाके में हुई।
 
Flowers