खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी |

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 11:42 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 11:42 am IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता कम हो गई। अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, फिलहाल अब तक किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’

कैट तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। डीआईएएल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers