हैदराबाद, 12 मार्च (भाषा) उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) के छात्रावास के भोजनालय में परोसे गए भोजन में कथित तौर पर ‘रेजर ब्लेड’ मिलने पर छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की।
न्यू गोदावरी छात्रावास के छात्र मंगलवार रात को भोजन का बर्तन लेकर परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने न्याय की मांग की।
उन्होंने मांग की कि ओयू के कुलपति इस मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान करें।
छात्रों ने कहा कि छात्रावास के भोजनालय में रात में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ पाया गया था।
ओयू के एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)