Raids on 51 places and relatives of former minister stirred

पूर्व मंत्री के 51 ठिकानों और रिश्तेदारों के घर छापे से हड़कंप, यहां लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

भ्रष्टाचार के आरोप : पूर्व मंत्री वेलुमणि के परिसरों में डीवीएसी की छापेमारी Raids on 51 places and relatives of former minister stirred up allegations of corruption

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 10, 2021 10:42 am IST

DVAC raid कोयंबटूर, 10 अगस्त (भाषा) सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारी पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एस.पी वेलुमणि और उनके रिश्तेदारों के, राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थित परिसरों में छापेमारी कर रहे हैं।

पढ़ें- रेलवे स्टेशन के करीब चल रहा था सेक्स रैकेट, 31 वर्षीय महिला दलाल गिरफ्तार.. 3 लड़कियां मुक्त कराई गईं 

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह छापेमारी अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की जा रही है। राज्य में एक साथ ही कोयंबटूर, चेन्नई, कांचीपुरम और डिंडीगुल में 51 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

पढ़ें- विराट कोहली के बच्चे को लेकर England के फैंस की शर्मनाक हरकत, भड़के भारतीय फैंस, कह डाली ये बात, देखें 

वेलुमणि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले ठेकेदार तिरुवेंगदम ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री ने परियोजनाओं को आवंटित करने का वादा करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की राशि थी।

पढ़ें- देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, आज मिले 28,204 नए केस, 41,511 लोग हुए स्वस्थ 

10 सदस्यों वाली एक टीम कुनियामुथुर में वेलुमणि के घर और उनके रिश्तेदारों के घर की तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह सात बजे शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है।

पढ़ें- सोनू सूद ने ‘फैन’ को लात मारकर भगाया! सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश, देखें वीडियो 

बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता यहां पूर्व मंत्री के आवास के बाहर मौजूद हैं।

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers