DVAC raid कोयंबटूर, 10 अगस्त (भाषा) सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारी पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एस.पी वेलुमणि और उनके रिश्तेदारों के, राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थित परिसरों में छापेमारी कर रहे हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह छापेमारी अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की जा रही है। राज्य में एक साथ ही कोयंबटूर, चेन्नई, कांचीपुरम और डिंडीगुल में 51 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
वेलुमणि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले ठेकेदार तिरुवेंगदम ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री ने परियोजनाओं को आवंटित करने का वादा करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की राशि थी।
पढ़ें- देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, आज मिले 28,204 नए केस, 41,511 लोग हुए स्वस्थ
10 सदस्यों वाली एक टीम कुनियामुथुर में वेलुमणि के घर और उनके रिश्तेदारों के घर की तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह सात बजे शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है।
पढ़ें- सोनू सूद ने ‘फैन’ को लात मारकर भगाया! सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश, देखें वीडियो
बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता यहां पूर्व मंत्री के आवास के बाहर मौजूद हैं।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)