पुडुचेरी, छह अगस्त (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा में मंगलवार को तब हंगामा देखने को मिला जब निर्दलीय सदस्यों ने नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग पर आरोप लगाया कि गरीब परिवारों के लिए बने ‘लाल रंग के राशन कार्ड’ ‘अपात्र लोगों’ को जारी कर दिए गए।
कराईकल के तिरुनलार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सदस्य पी आर शिवा ने अपात्र व्यक्तियों को लाल रंग वाले कार्ड जारी करने को लेकर विभिन्न अनियमितताओं का उल्लेख किया।
शिवा दो अगस्त को सदन में मुख्यमंत्री एन रंगासामी द्वारा पेश किए गए बजट पर बोल रहे थे।
आदि द्रविड़ कल्याण मंत्री साई जे सरवणन कुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा सकती है।
एक अन्य स्वतंत्र सदस्य आंग्लाने ने कहा कि अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाने चाहिए। उन्होंने ‘गड़बड़ियों’ की पहचान के लिए सीबीआई जांच की भी मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘अपात्र लोगों’ को लाल रंग के कार्ड जारी किए जाने की जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कार्ड जारी करने में भी अनियमितताएं हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा के मौजूदा सत्र में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे।
बाद में अध्यक्ष ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)