नई दिल्लीः Order to Close All Wine Shops पर्वों और त्योहारों के खास मौके पर जाम छलकाने की तैयारी कर रहे मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी जुलाई-सितंबर अवधि में चार दिन चार दिन बंद रहेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Taapsee Pannu: एक्ट्रेस ने एक बार फिर ब्लू साड़ी पहन गिराई बिजली, हॉटनेस देख फैंस हुए घायल…
Order to Close All Wine Shops दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा होटल, क्लब, रेस्ट्रो-बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक परिचालन सहित अन्य सभी उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे। हालांकि, एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
Read More : Weekly Horoscope 14 to 20 July: कैसे बीतेगा आने वाला ये सप्ताह? पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल
दरअसल, देश में ड्राई डे के दिन शराब बेचने और पीने दोनों पर ही पाबंदी रहती है। इस नियम का सभी दुकानदारों को पालन करना जरूरी है। ऐसे में जो लोग शराब का सेवन करते हैं वह पहले से ही शराब का स्टॉक रख लेते हैं। हर तीन महीने में दिल्ली सरकार ड्राई डे की सूची जारी करती है।
घरेलू विवाद में पत्नी का सिर फोड़ा, मौत
7 hours ago