जम्मू: Order to close all schools जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए एक जून से 46 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय इस क्षेत्र में भीषण गर्मी के मद्देनजर लिया गया है, यहां कई स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।
Order to close all schools स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन स्कूलों में एक जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसमें कहा गया है, ‘‘यह आदेश दिया गया है कि जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल एक जून से 16 जुलाई तक अवकाश रखेंगे।’’ इसमें यह भी कहा गया कि सभी शिक्षकों को अवकाश की अवधि के दौरान ऑनलाइन माध्यम से छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।
आदेश में कहा, ‘‘उपरोक्त कर्तव्य का पालन करने में स्कूल के प्रमुख या शिक्षण कर्मचारियों की ओर से कोई भी चूक होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ पूर्व में जम्मू में ग्रीष्मकालीन अवकाश आठ जून से शुरू हुए थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नये साल के जश्न में शामिल नहीं…
10 hours ago