भुवनेश्वर: Close All School Colleges कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच ओडिशा सरकार ने संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Close All School Colleges मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान (मेडिकल कॉलेज/नर्सिंग कॉलेज और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियंत्रण वाले संस्थानों को छोड़कर) 10 जनवरी से बंद रहेंगे। वहीं, सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि चल रही ऑफ़लाइन परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।
Read More: खेल-खेल में बच्चों ने लगाई आग, देखते ही देखते जल गया पूरा घर, 3 बच्चे जिंदा जले
All colleges,universities,technical educational institutions (other than medical colleges/nursing colleges&institutions under control of Health &FW Deptt.) in the state to remain closed from Jan 10 in view of rising Covid cases. All ongoing offline exams to continue: Odisha Govt
— ANI (@ANI) January 7, 2022
बता दें कि ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2703 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना वाययरस के नए संक्रमित मामलों 0-18 वर्ष आयु वर्ग के रिकार्ड 409 बच्चे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में 1579 संगरोध से हैं, जबकि 1124 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel