जयपुर: HRA Hike Latest news आज पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार दिवाली पर्व मनाया जा रहा है। वहीं केंद्र के साथ साथ अब कई राज्य की सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के भजन लाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाला का बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीएम में 3 प्रतिशत के बाद अब एचआरए में बढ़ोतरी की है। सरकार ने दिवाली से ठीक पहले ही इसका आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की खुशियां मिल गई है।
HRA Hike Latest news जारी आदेश के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर में महंगाई भत्ते के साथ मकान का किराया भत्ता भी बढ़ा हुआ मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर मकान किराया भत्ता बड़े शहरों के लिए 18 से बढ़ाकर 20 एवं अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 9 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाएगा। इसका लाभ दिसम्बर में मिलने वाले वेतन के साथ दिया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने की घोषणा की थी। जिसके बाद दीपावली से पहले कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की गई। जिसके बाद अब मकान किराया भत्ता भी मिलेगा। कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता बड़े शहरों के लिए अब 20 प्रतिशत और छोटे शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 प्रतिशत कर दिया है।