कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे नरेंद्र मोदी, विपक्षी बैठक के बीच कांग्रेस हुआ पीएम पर हमलावर..

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 03:43 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 04:42 PM IST

This browser does not support the video element.

बेंगलुरु: विपक्षी दलों की बैठक के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया हैं कि देश असुरक्षित हाथो में है। (Opposition Parties Second meeting in Bengaluru Update) देश कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हो रहा हैं और समूचा विपक्ष ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, हरेली पर मंच से किया बड़ा ऐलान, चुनावी साल में बड़ा दांव खेल गए नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है। हमारा संदेश देश की जनता को है कि आप चिंतित ना हो, आपके मुद्दे उठाने के लिए हम एकत्रित हो रहे हैं। सभी लोग अपने-अपने स्वार्थ को अलग कर आ रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके। 9 साल में लोग त्रस्त हो गए हैं। खेड़ा ने कहा कि अब सवाल बदलना चाहिए क्योंकि पिछले 9 साल में देश चेहरे का शिकार हुआ है। अब सवाल होना चाहिए कि मुद्दे क्या होंगे? मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को परेशान कर दिया है।

टोल टैक्स पर महिला की दबंगई! टोलकर्मी को जमीन पर पटक किया ऐसा काम, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी हरकत

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पोआरते को समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा इन दोनों चीजों (विपक्ष की बैठक और दिल्ली अध्यादेश) का कोई संबंध नहीं है। (Opposition Parties Second meeting in Bengaluru Update) कांग्रेस पार्टी हमेशा संघीय ढांचें की रक्षा में खड़ी रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा भाजपा द्वारा राज्यपाल और उपराज्यपाल के दुरूपयोग का विरोध करती आई है।

केंद्र ने की धोखाधड़ी: राजद

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने कहा 2024 की पूरी तैयारी है। बैठक की शुरूआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी। एनडीए की बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है। देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है।

ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया

बैठक के सम्बन्ध में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बताया ‘मैं उद्धव ठाकरे के साथ बेंगलुरु जाने वाला हूं। जो पार्टी देश हित, (Opposition Parties Second meeting in Bengaluru Update) जनतंत्र और लोकतंत्र के लिए काम करना चाहती है वो सारी पार्टियां वहां बैठक में शामिल होने के लिए आ रही है’।

न ‘महा’ न ‘गठबंधन’

भाजपा ने विपक्षी पार्टियों की इस बैठक पर निशाना साधते हुए हमला बोला हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा वे इसे महागठबंधन बोल रहे हैं लेकिन इस महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है। वे मोदी को नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन ये असंभव है क्योंकि आम जनता, गरीब लोग, किसान, महिलाओं को योजनाएं याद हैं जो उन तक पहुंच रहे हैं जिसका लाभ उन्हें हर महीने मिल रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें