Opposition MPs took out Tirnaga March', Vijay Chowk turned into Cantonment

विपक्षी सांसदों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’, छावनी में तब्दील हुआ विजय चौक

विपक्षी सांसदों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’, छावनी में तब्दील हुआ विजय चौक : Opposition MPs took out Tirnaga March', Vijay Chowk turned into Cantonment

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 12:51 PM IST, Published Date : April 6, 2023/12:03 pm IST

नयी दिल्ली : कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने बृहस्पतिवार को संसद का बजट सत्र संपन्न होने के बाद संसद भवन से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला। कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों और वाम दलों के सांसदों ने पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे मार्च शुरू किया। हाथों में तिरंगा में ले रखे ये सांसद ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के नारे लगा रहे थे।

Read More : ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो लगा मुझे कभी नहीं मिल सकता पद्म पुरस्कार…लेकिन मैं गलत था’: शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी

विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दौरान समन्वय दिखाया है और 13 मार्च को इसके दूसरे चरण के शुरू होने के बाद से उन्होंने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किए हैं। उल्लेखनीय है कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने तथा दो साल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया।

Read More : शादीशुदा प्रेमी ने विदेशी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दफनाया, एक साल बाद मिला कंकाल

गत 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में बार बार व्यवधान हुआ। विपक्षी दल अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए थे । दूसरी तरफ, सत्तापक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर उनसे माफी की मांग की थी।