मंगलुरु में फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 29 जुलाई से 'आपरेशन टाइगर' |

मंगलुरु में फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 29 जुलाई से ‘आपरेशन टाइगर’

मंगलुरु में फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 29 जुलाई से 'आपरेशन टाइगर'

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 03:45 PM IST, Published Date : July 25, 2024/3:45 pm IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 25 जुलाई (भाषा) मंगलुरु नगर निगम ने कहा है कि शहर के कई इलाकों में अवैध कब्जा जमा रखे ठेलों, खोमचे वालों आदि को हटाने के लिए 29 जुलाई से ‘आपरेशन टाइगर’ शुरू किया जाएगा।

मंगलुरु के महापौर सुधीर शेट्टी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शहर के कंकनाडी, बेजई, अट्टावार और मण्णगुड्डा जैसे इलाकों में ‘फुटपाथ’ विक्रेताओं (फुटपाथ पर सामान बेचने वालों) की बढ़ती संख्या के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है जिसकी शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने बताया कि इन शिकायतों के मद्देनजर यहां 29 जुलाई से ‘ऑपरेशन टाइगर’ नामक अभियान फिर चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले भी यह अभियान शहर में चलाया जा चुका है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्टेट बैंक, कावूर, मण्णगुड्डा और सूरतकल में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए पांच विक्रय क्षेत्रों की पहचान की है। अब हम उन्हें इन क्षेत्रों में जाने की सलाह दे रहे हैं जिससे उनकी रोजी रोटी पर भी संकट न आये।’

भाषा, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)