नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बेकाबू होते कोरोना ने अब सरकारों और प्रशासन को फिर से सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में दिल्ली प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उपराज्यपाल ने शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के बाद अब गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की खंख्या सीमित कर दी है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों ने शनिवार को अलग-अलग आदेश जारी कर अब शादी या अन्य किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारियों ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आदेश में सभी लोगों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी की गई है।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago