onion price per kg: नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों में टमाटर की कीमतों में आग लगी थी, तो अब प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है। इस समय प्याज की कीमत दिल्ली के कुछ इलाकों में 90 रुपये के पार पहुंच चुकी है, तो व्यापारियों का मानना है कि जल्द ये 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकती है। लेकिन, इस बार सरकार इनके दाम को कम करने के लिए पहले से ही टमाटर वाला प्लान बना चुकी है और इस पर काम भी शुरू हो गया है। इसके जरिए उम्मीद है कि जल्द प्याज के भाव में नरमी देखने को मिल सकती है।
प्याज की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे हैं। हर रोज प्याज की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, हर दिन प्याज की कीमत करीब 20 रुपए तक बढ़ रही है। जिससे मंडी विक्रेताओं को आशंका है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतें 100 रुपए के आंकड़े को भी पार कर जाएंगी। लेकिन इसी बीच आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार प्याज पर भी टमाटर वाला फॉर्मूला लगाने की सोच रही है।
कुछ महीने पहले ही टमाटर के दाम अचानक रफ्तार पकड़ते हुए आसमान पर पहुंच गए थे और लोगों की रसोई का बजट इसने बिगाड़ दिया था। उस समय सरकार ने टमाटर की कीमतों पर काबू पाने के लिए इनको कम कीमत पर बेचने का फैसला किया था। अब ऐसा ही कुछ सरकार प्याज के साथ भी करने वाली है।
Read more: IND vs ENG World Cup 2023 Live Update : इंग्लैंड से जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
onion price per kg: इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन घोषित करने का फैसला किया है। इस फैसले से देश में प्रोड्यूस किया जाने वाला प्याज बाहर कम ही बिक पाएगा, क्योंकि प्रति किलोग्राम इसकी कीमत 68 रुपए के करीब ही होगी, जिसका मतलब कि प्याज देश के बाजारों में ज्यादा बिकेगा और बाहर इसका एक्सपोर्ट कम होगा। प्याज पर लागू नया निर्यात मूल्य 31 दिसंबर 2023 तक रहेगा।
Road Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours agoसबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
8 hours ago