Onion at Rs 5 per kg

Onion Price: लो भाई… नए साल से पहले धड़ाम से गिरे प्याज के भाव, 5 रुपये प्रति किलो हुए दाम

Onion Price: लो भाई... नए साल से पहले धड़ाम से गिरे प्याज के भाव, 5 रुपये प्रति किलो हुए दाम Onion at Rs 5 per kg

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 06:22 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 6:22 pm IST

महाराष्ट्र। देश में इस साल 2023 में महंगाई ने खूब तेवर दिखाए। तेल से लेकर राशन और सब्जियों तक के दामों ने आम जनता के जेब ढिले किए। एक तरफ जहां टमाटर और प्याज के दामों ने लोगों के खून के आंसू रूलाए थे तो अब वहीं नए साल के आने में कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में जनता को नए साल का तोहफा देते हुए प्याज के दामों में भारी गिरावट की गई है। आपको सुनकर यकीन नहीं होगा कि मात्र 5 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रही है। वहीं, अब दाम घटने मे आद आदमी खुश तो किसान दुखी दिख रहे हैं।

Read more: Jio Cheapest Recharge Plan : नए साल पर जियो लेकर आया 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, इस रिचार्ज पैक में 50 रुपये कैशबैक के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स 

2-5 रुपये प्रति किलो बिक रही प्याज (Onion at Rs 2-5 per kg)

बता दें कि सरकार की तरफ से प्‍याज के न‍िर्यात पर रोक लगाए जाने के बाद इसकी कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है। करीब एक महीने पहले खुदरा बाजार में प्‍याज का रेट बढ़कर 80 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया था। लेक‍िन, अब महाराष्ट्र के प्याज से जुड़े थोक बाजारों में प्याज की कीमत 2-5 रुपये प्रति किलो के न‍िचले स्‍तर तक पहुंच गए हैं। दरअसल, निर्यात से प्याज की कीमतों को मिलने वाला समर्थन भी नहीं मिल रहा है, जिससे दबाव बढ़ रहा है और प्‍यार की कीमत में ग‍िरावट आ रही है। वहीं, 5 से 26 दिसंबर तक पिछले तीन हफ्ते के दौरान अलग-अलग राज्यों में खुदरा प्याज की कीमत में 10% से 34% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Read more: Gold Silver Price: नए साल से पहले सोने-चांदी के दामों पर बड़ा बदलाव, यहां देखें आज का ताजा भाव 

प्‍याज की कीमत में ग‍िरावट का कारण

बता दें कि केंद्र की तरफ से 8 दिसंबर को 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाने का आदेश द‍िया गया था। कई दिनों से प्याज की बढ़ी कीमत को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने न‍िर्यात पर रोक लगा दी थी। इसका क‍िसान संघ की तरफ से व‍िरोध भी क‍िया गया था। वहीं, अब निर्यात पर रोक के बाद प्याज की कीमत में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। कहा जा रहा है, कि प्‍याज की कीमतों में आने वाले समय में और गिरावट आ सकती है। प्याज की कीमतों में गिरावट का एक कारण नासिक और नागपुर जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक क्षेत्रों में नई फसल के आने से भी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers