दिल्ली के पश्चिम पुरी में आवासीय फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, दो घायल |

दिल्ली के पश्चिम पुरी में आवासीय फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, दो घायल

दिल्ली के पश्चिम पुरी में आवासीय फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, दो घायल

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 12:40 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 12:40 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके में एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के पश्चिम पुरी स्थित न्यू स्लम फ्लैट्स में घटी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग को रविवार रात लगभग दस बज कर 27 मिनट पर फोन से आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। भूतल समेत तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को फ्लैट के अंदर एक महिला का जला हुआ शव मिला। शव को पुलिस को सौंप दिया गया।

डीएफएस प्रमुख ने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया है, और उन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि रविवार रात पंजाबी बाग पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त होने के बाद एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बयान के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सिपाही नफे और मोहित ने पाया कि तीन लोग – निर्मला (65), प्रहलाद (68) और जितेंद्र (40) पश्चिम पुरी के न्यू स्लम फ्लैट्स में दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट के अंदर फंसे हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘ दोनों सिपाहियों ने उप-निरीक्षक संदीप के साथ मिलकर पड़ोस से सीढ़ी का इंतजाम किया और बालकनी के जरिए प्रहलाद और जितेंद्र को बचाया। लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि अंदर जाना नामुमकिन था, जिसके चलते निर्मला को बचाया नहीं जा सका।’’

पुलिस ने बताया कि जांच के लिए अपराध एवं एफएसएल टीमों को बुलाया गया है तथा घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers