गुवाहाटी, 14 सितंबर (भाषा)उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के स्वयंभू ‘वित्त सचिव’ को असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। वह कथित तौर पर विभिन्न विध्वंसकारी गतिविधियों में संलिप्त था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
असम एसटीएफ के महानिरीक्षक (आईजीपी) पार्थसारथी महंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने गुवाहाटी के बेलटोला इलाके में अभियान चलाया और मणिपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के निवासी 34 वर्षीय एल एस योसेफ चोंगलोई के तौर पर हुई है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार चोंगलोई पर मणिपुर और असम की सीमा से लगे इलाकों में विभिन्न विध्वंसकारी गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है।
आईजीपी ने कहा कि इन विध्वंसकारी गतिविधियों में हाल ही में हुआ बम धमाका भी शामिल है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बना सपरमैना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके मणिपुर के तामेंगलोंग में आईओसीएल के काफिले पर हथियारों से हुए हमले में भी संलिप्त होने का संदेह है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)