हाफलोंग (असम), 18 जनवरी (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना उमरंगसो पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी देवजीत बोरा ने बताया कि छात्र दलिमर रोंगहांगपी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके मुताबिक हादसे में करीब 16 छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं।
बोरा ने बताया, ‘‘छह अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें होजाई के हाम अस्पताल ले जाया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं।’’
भाषा शुभम धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जब तक बाकी अपराधी दंडित नहीं होते, चैन से नहीं…
22 mins ago