श्रीनगर, 20 मार्च (भाषा) श्रीनगर में सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक विभाजन फैलाने का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक विभाजन फैलाने के प्रयासों का श्रीनगर पुलिस ने संज्ञान लिया है। एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है तथा कार्रवाई के लिए अन्यों की भी पहचान की गई है।’’
पुलिस ने कहा कि सभी से सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट करने से बचने का आग्रह किया जाता है, अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)