नोएडा, 17 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के चार लापता छात्रों में से एक को पुलिस ने आज दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीन अन्य छात्रों की तलाश जारी है। पुलिस की आठ टीमें छात्रों की तलाश में लगी है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 700 से अधिक बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्कूल के लिए 24 सुरक्षाकर्मी स्वीकृत हैं लेकिन मात्र चार से पांच सुरक्षाकर्मी ही ड्यूटी पर तैनात होते हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी कल स्कूल का दौरा किया तथा वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।
बुधवार की सुबह छात्रावास में नाश्ते के दौरान चारों छात्र स्कूल में नहीं मिले थे। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को समय से नहीं दी थी।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और लापता छात्रों की तलाश जोर शोर से जारी है।
भाषा सं मनीषा रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)