One Nation One Election

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर मोदी सरकार का कदम, क्या इस बार होंगे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ?

Edited By :   Modified Date:  March 18, 2023 / 11:39 AM IST, Published Date : March 18, 2023/11:39 am IST

One Nation One Election: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव कराने को लेकर मोदी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा व्यावहारिक रोड मैप और रूपरेखा तैयार करने के लिए आगे की जांच के लिए विधि आयोग के पास है।

यहाँ उगाई गई सबसे भारी मूली, 45.8 किग्रा वजन वाले मूली का गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, विभाग से संबंधित कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने भारत के चुनाव आयोग सहित विभिन्न हितधारकों के परामर्श से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे की जांच की थी। समिति ने अपनी 79वीं रिपोर्ट में इस संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव कराने के लिए व्यावहारिक रोड मैप और रूपरेखा तैयार करने के लिए आगे की जांच के लिए यह मामला अब विधि आयोग के पास भेजा गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस बनाने वाले इंजीनियर का खुलासा, ‘मंजूरी के लिए पकड़ लिए थे रेलवे बोर्ड चेयरमैन के पैर’

One Nation One Election: मंत्री ने बताया कि एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने में भारी बचत होगी, बार-बार चुनाव कराने में प्रशासनिक और कानून व्यवस्था तंत्र के प्रयास के दोहराव से बचा जा सकेगा और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उनके चुनाव अभियानों में काफी बचत होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक