‘एक देश, एक चुनाव’ संघीय व्यवस्था पर हमला: पूर्व कानून मंत्री मोइली |

‘एक देश, एक चुनाव’ संघीय व्यवस्था पर हमला: पूर्व कानून मंत्री मोइली

‘एक देश, एक चुनाव’ संघीय व्यवस्था पर हमला: पूर्व कानून मंत्री मोइली

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 01:03 AM IST
,
Published Date: September 19, 2024 1:03 am IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार ‘संघीय व्यवस्था पर हमला’ है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह कदम ‘एक पार्टी और एक नेता’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में कानून मंत्री रहे मोइली ने इस फैसले को संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ बताया।

उन्होंने एक बयान में कहा, “संप्रग के दूसरे शासनकाल के तहत भारत सरकार ने देश भर में करीब सात राष्ट्रीय परामर्शों के साथ चुनाव सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाया था। पहला परामर्श भोपाल में हुआ था और मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विचार-विमर्श में सक्रिय रुचि दिखाई थी।”

उन्होंने कहा कि परामर्श प्रक्रिया राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं, राजनीतिक विचारकों और न्यायाधीशों जैसे सभी हितधारकों के बीच की गई थी।

मई 2009 से मई 2011 के बीच कानून एवं न्याय मंत्री रहे मोइली ने कहा कि सात राष्ट्रीय परामर्शों के दौरान ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा कभी सामने नहीं आई।

उन्होंने कहा कि सारा ध्यान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव पर था हालांकि अन्य महत्वपूर्ण सुधार एजेंडे को भी इसमें शामिल किया गया।

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers