लातेहर (झारखंड), 29 मार्च (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक अलग समूह के स्वयंभू एरिया कमांडर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्य को छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह बोकाखांड और हेरहंज में पुलिस के साथ हुई दो मुठभेड़ में शामिल था।’’
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश