बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत, 14 को बचाया गया |

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत, 14 को बचाया गया

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत, 14 को बचाया गया

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 07:39 PM IST, Published Date : October 22, 2024/7:39 pm IST

बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी. देवराज ने बताया, ‘‘इमारत में कम से कम 20 लोग फंसे हुए थे। वहां से एक शव बरामद कर लिया गया है और 14 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं।’’

उन्होंने बताया कि इमारत सात मंजिला थी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)