गुरुग्राम में कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल |

गुरुग्राम में कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

गुरुग्राम में कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 11:23 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 11:23 pm IST

गुरुग्राम, 19 मार्च (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को सोहना इलाके में कई वाहनों की टक्कर में पैथोलॉजी लैब के एक कर्मचारी की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह गुरुग्राम-सोहना रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप जीप ने यात्रियों से भरी एक वैन को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पलट गई और मोटरसाइकिल पर जा गिरी, जिससे मोटरसाइकिल सवार इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसने बताया कि इमरान गांधीनगर का निवासी था और पैथोलॉजी लैब में काम करता था।

पुलिस के अनुसार, इमरान पैतृक गांव साकरस में अपनी मां से मिलने के बाद लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जीप का चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर भागने में सफल रहा।

उसने बताया कि घायलों को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात पिकअप जीप चालक के खिलाफ सोहना (शहर) थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सोहना (शहर) के एसएचओ प्रवीण मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

देवेंद्र पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers