One day SHO Shivani took swift action in the public hearing

Mission Shakti Abhiyaan: एक दिन की SHO शिवानी ने जनसुनवाई में लिए ताबड़तोड़ एक्शन, कुर्सी पर बैठते ही स्टाफ को दिए दिशा-निर्देश

Mission Shakti Abhiyaan: एक दिन की SHO शिवानी ने जनसुनवाई में लिए ताबड़तोड़ एक्शन, कुर्सी पर बैठते ही स्टाफ को दिए दिशा-निर्देश One day SHO Shivani took swift action in the public hearing

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2023 / 03:59 PM IST
,
Published Date: August 24, 2023 3:59 pm IST

Mission Shakti Abhiyaan: यूपी के बांदा में योगी सरकार की प्रमुख योजना मिशन शक्ति के तहत 10 वीं की एक छात्रा को थाना का एक दिन का SHO बनाया गया। जहां छात्रा ने बैठते ही ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया। एक दिन की इस SHO ने जनसुनवाई के दौरान मामलों को गंभीरता से सुनकर सीधे एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। इसके बाद थाना कैम्पस का बारीकी से निरीक्षण कर स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।

Read More: Sawan Somvar 2023 : बेहद ख़ास है सावन का अंतिम सोमवार, एक साथ पांच योगों का निर्माण, विधि-विधान से पूजा करने पर बरसेगी महादेव की कृपा 

दरअसल, इस छात्रा ने बताया कि मुझे एक दिन का SHO बनाया गया है मुझे अच्छा लगा मैं भी भविष्य में मेहनत करके पुलिस अफसर बनूंगी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे उत्तरप्रदेश में बड़े पैमाने पर मिशन शक्ति का अभियान चलाया जा रहा है जिस पर बांदा के सभी थानों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक चौपाल कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महिलाओं को मुश्किल समय में बचाव के तरीके भी बताए गए।

Read More: Hoshangabad News: सलाखों के पीछे पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर, नेपाल सहित कई राज्यों की पुलिस को 10 साल से थी तलाश

Mission Shakti Abhiyaan: इसी कार्यक्रम के दौरान बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने पैलानी थाना में एक हाई स्कूल की छात्रा शिवानी को एक दिन का SHO बनाया। शिवानी ने कुर्सी पर बैठते ही महिला की मारपीट के मामले को सुनकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश देते हुए मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers