नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के कई राज्यों के किसानों ने राजधानी दिल्ली के बाहर डेरा डाला है। हालांकि सरकार ने कल किसान संगठनों को चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ विशेष परिणाम सामने नहीं आए हैं। वहीं, दूसरी ओर किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।
इस संबंध में IBC24 से बात करते हुए किसान नेता और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा है कि कल से देशभर में किसान आंदोलन शुरू होंगे। हमने सरकार से स्पष्ट कह दिया है कि इस कानून को वापस लिया जाए और नया कानून बनाया जाए। सरकार केवल चाय पर चर्चा करती है, लेकिन अब तो हम अपनी चाय और खाना लेकर जाते हैं। कानून पर स्पष्ट है, हमें वापसी के अलावा कोई समझौता नहीं चाहिए। मोदी जी अपना किसान गिफ्ट बिल अपने पास रखें, अब किंतु-परंतु नहीं चलने वाला है।
Read More: रजनीकांत राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने दिया बयान
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसंबर को एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया गया है। बता दें कि सरकार ने किसानों को बैठक के लिए एक बार फिर 5 दिसंबर को बुलाया है। लेकिन किसानों ने सरकार के साथ बैठक से पहले यह तय कर लिया है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वे आंदोलन जारी रखेंगे।