अवैध विस्फोटक पदार्थों के साथ एक गिरफ्तार |

अवैध विस्फोटक पदार्थों के साथ एक गिरफ्तार

अवैध विस्फोटक पदार्थों के साथ एक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: May 28, 2022 8:19 pm IST

जयपुर, 28 मई (भाषा) राजस्थान की भरतपुर जिला पुलिस ने अवैध विस्फोटक से भरे 45 डिब्बे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री अवैध खननकर्ताओं को दी जानी थी।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने शनिवार को एक बयान में बताया कि थाना रुदावल पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका और तलाशी के दौरान इसमें 45 डिब्बे (कार्टन) विस्फोटक पदार्थ बरामद कर चालक जगरूप सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, कार्टन में 180 पैकेट ऑप्टिराज एक्सप्लोसिव क्लास टू, 234 पैकेट ट्र्ब्लास्ट हाई पावर प्राइमरी एक्सप्लोसिव और 8 बंडल डेटोनेटर वायर जब्त किए गए। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध विस्फोटक सामग्री दौसा से लाकर रुदावल क्षेत्र के गांव में अवैध खननकर्ताओं को आपूर्ति करता है।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)