Earthquake In Japan। Image Credit: IBC24 File Image
गुजरात। Earthquake In Gujarat: गुजरात के कच्छ में आज एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया गया कि, भूकंप के ये झटके आज शाम 4 बजकर 37 पर महसूस किए गए। वहीं भूकंप के तेज झटके के बाद लोगों में दहशत फैल गई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के कच्छ में आज यानी 4 जनवरी में शाम 4:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.8 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है। यह कच्छ के दुधई से करीब 28 किलोमीटर उत्तर- उत्तर पश्चिम में स्थित था। हालांकि, प्रशासन के मुताबिक, भूकंप के दौरान किसी के जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Earthquake In Gujarat: बता दें कि, इस पहले भी नये साल के पहले दिन कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप सुबह 10.24 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। 18 नवंबर को कच्छ में ही एक जोरदार भूकंप आया था जिसकी तीव्रता चार मापी गई थी।