वक्फ भूमि मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा - सरकार इसकी समीक्षा करेगी |

वक्फ भूमि मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा – सरकार इसकी समीक्षा करेगी

वक्फ भूमि मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा - सरकार इसकी समीक्षा करेगी

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : October 26, 2024/3:30 pm IST

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक वक्फ बोर्ड के नोटिस को लेकर विजयपुरा में किसानों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए जाने के बीच राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी।

कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने उसकी पैतृक जमीन खाली करने के लिए किसानों को नोटिस दिया है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम इसकी समीक्षा करेंगे। राज्य सरकार और राजस्व विभाग इसकी समीक्षा करेंगे। पुराने रिकॉर्ड के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।’’

जब उनसे पूछा गया कि वक्फ बोर्ड ने जमीन खाली करने के लिए समय सीमा तय की है तो मंत्री ने कहा कि यह कोई समस्या नहीं है।

इस बीच, महाराष्ट्र की सीमा से लगे उत्तर कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर विजयपुरा में किसानों ने इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

भूमि अभिलेखों और पंजीकृत भूमि दस्तावेजों को अपने हाथों में लिए किसानों ने आरोप लगाया कि आवास एवं वक्फ मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान के विजयपुरा दौरे के तुरंत बाद उन्हें नोटिस दिया गया।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि मामला उनके संज्ञान में लाए बिना ही इंडी तालुक के तेनाहल्ली गांव और तिकोटा तालुक के होनवाड़ा गांव के किसानों के भूमि अभिलेखों में बदलाव कर उन्हें वक्फ के पक्ष में कर दिया गया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)