दूसरे दिन भी शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में तेजी तो निफ्टी में गिरावट | On the second day, the stock market saw an increase, the Sensex rose and the Nifty fell

दूसरे दिन भी शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में तेजी तो निफ्टी में गिरावट

दूसरे दिन भी शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में तेजी तो निफ्टी में गिरावट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: April 28, 2020 5:22 am IST

मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अब शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी के दिन में सेंसेक्स में उछाल देखने को मिली। जिससे निवेशकों के चेहरे में खुशी थी। वहीं आज भी शेयर बाजार में राहत की उम्मीद नजर आ रही है।

Read More News: सहायक जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ आयुक्त ने की कार्रवाई

दूसरे कारोबारी के दिन शेयर बाजार लगातार बढ़त पर खुला है। आज सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 298.34 अंक ऊपर 32041.42 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 91.25 अंक ऊपर 9373.55 के स्तर पर खुला।

9.45 AM – शेयर बाजार सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 74.68 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के बाद 31817.76 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 6.35 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरकर 9275.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Read More News:  सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा

बता दें कि सोमवार शाम शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 415.86 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 9282.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More News: राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा