Rajasthan Caste Census : जयपुर। बिहार की तरह अब राजस्थान की गहलोत सरकार भी प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाएगी। कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि बिहार की तरह अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी। सीएम ने कहा, ‘इससे सभी जातियों के लोगों को आनुपातिक अधिकार मिल सकेगा।’ शुक्रवार शाम जयपुर में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई।
Rajasthan Caste Census : बिहार सरकार ने राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें हाल ही में जारी किए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है। बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इनमें 27% अन्य पिछड़ा वर्ग और 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग है। यानी, ओबीसी की कुल आबादी 63% है। अनुसूचित जाति की आबादी 19% और जनजाति 1.68% है। जबकि, सामान्य वर्ग 15.52% है।
नीतीश सरकार साढ़े तीन साल से जातिगत जनगणना करवाने की जिद पर अड़ी थी। सरकार ने 18 फरवरी 2019 और फिर 27 फरवरी 2020 को जातिगत जनगणना का प्रस्ताव विधानसभा और विधान परिषद से पास करवा लिया था। लेकिन इस साल जनवरी में जातिगत जनगणना का काम शुरू हुआ। हालांकि, सरकार इसे जनगणना नहीं बल्कि ‘सर्वे’ बताती है।
आरजी कर मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग…
19 mins ago