आम बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- अंग्रेजों की परंपरा को मोदी सरकार ने खत्म किया, समग्र भारत के निर्माण का है ये 'बही खाता' | On the general budget, the former Chief Minister said- The British government ended the tradition of the British, This 'book account' is for the creation of the whole of India.

आम बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- अंग्रेजों की परंपरा को मोदी सरकार ने खत्म किया, समग्र भारत के निर्माण का है ये ‘बही खाता’

आम बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- अंग्रेजों की परंपरा को मोदी सरकार ने खत्म किया, समग्र भारत के निर्माण का है ये 'बही खाता'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 5, 2019/8:36 am IST

भोपाल। मोदी सरकार के आम बजट पर सूबे के पू्र्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम बजट पर अंग्रेजों की परंपरा को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। अब ‘बही खाता’ कहा जाएगा, और ये समृद्ध भारत के निर्माण का बही खाता है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2019 : मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में गांव, गरीब और 

शिवराज सिंह ने कहा कि मजबूत व्यक्ति के निर्माण के लिए, गांव गरीब किसान महिलाओं के लिए है ये बहीखाता, और ये बही खाता रोजगार के अवसर सृजन करेगा। साथ ही कहा कि आजादी के बाद पहली स्वतत्र महिला वित्त मंत्री ने 10 उद्देश्य दिए हैं। ये उद्देश्य देश और नागरिक को मजबूत बनाएगा।

ये भी पढ़ें: 1, 2, 5, 10, 20 रुपए के नए सिक्के होंगे शुरू, बजट में बैंकिंग क्षेत्र के लिए क्या रहा 

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प सभी को आवास, पीने का पानी, किसान, रोजगार, हर घर बिजली के वादे को पूरा किया जाएगा। चुनाव के पहले जो संकल्प पत्र रखा था उन्हें पूरा करने में ये बही खाता समर्थ प्रयास है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर केंद्र सरकार काम कर रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uFF79jaXXFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>