नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन से पहले सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार को धारा 370 में संशोधन को लेकर ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन के बाद डॉ रमन सिंह बोले- 15 दिन पहले दिल्ली में उनसे हुई थी मुलाकात…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा है कि ‘पूर्व विदेश मंत्री,बहन के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। आप अपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगी। विनम्र श्रद्धांजलि’
ये भी पढ़ें: 25 साल की उम्र में सुषमा स्वराज पहली बार बनीं थीं केंद्रीय मंत्री, जानिए उनके
शिवराज सिंह एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हमारी सुषमा दीदी हम सभी को छोड़कर चली गईं। अस्वस्थ होने के बावजूद भी वे विदिशा सहित प्रदेश की जनता की सेवा करती रहीं। मुझे उनसे हमेशा ही जनसेवा की प्रेरणा मिली। दीदी आप जहां कहीं भी हों, आपका आशीर्वाद सदैव मिलता रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।ॐ शांति
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/G-x3D4sOIS4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: