डायन होने के शक में 3 महिलाओं से मारपीट, मुंडा गया सिर फिर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया | On suspicion of being a witch, 3 women were beaten up, shaved head again stripped naked and into the village

डायन होने के शक में 3 महिलाओं से मारपीट, मुंडा गया सिर फिर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

डायन होने के शक में 3 महिलाओं से मारपीट, मुंडा गया सिर फिर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: May 5, 2020 7:39 am IST

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर बिहार में तीन महिलाओं को डायन होने के शक में उनके साथ अमानवीय हरकत करने का मामला सामने आया है।

पढ़ें- शराब के लिए लाइन में लगने वालों पर फूलों की वर्षा, शख्स ने बोला- इन्हीं के कं…

गांव वालों ने महिलाओं से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनका सिर मुंडाया औक कपड़े उतरवा कर गांव भर में घुमाया।

पढ़ें- जान से ज्यादा ‘जाम’ की चिंता, अपनी जगह लाइन में बनाए रखने के लिए बो.

मुजफ्फरपुर की ये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामज़द दर्ज़ कर 9 लोगों को अब तक गिरफ्तारी कर चुकी है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3900 मामले, 195 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की…

पढ़ें- विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने दी अनुमति, 7 …

एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक ये 9 वो लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।