नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर बिहार में तीन महिलाओं को डायन होने के शक में उनके साथ अमानवीय हरकत करने का मामला सामने आया है।
पढ़ें- शराब के लिए लाइन में लगने वालों पर फूलों की वर्षा, शख्स ने बोला- इन्हीं के कं…
गांव वालों ने महिलाओं से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनका सिर मुंडाया औक कपड़े उतरवा कर गांव भर में घुमाया।
मुजफ्फरपुर बिहार, तीन महिलाओं को उनके डायन होने के शक पर गांववालों ने पीटा और सिर मुंडवा, कपड़े उतरवा गांव भर में घुमाया। 04/05/2020 pic.twitter.com/ID3kD5NUMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
पढ़ें- जान से ज्यादा ‘जाम’ की चिंता, अपनी जगह लाइन में बनाए रखने के लिए बो.
मुजफ्फरपुर की ये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामज़द दर्ज़ कर 9 लोगों को अब तक गिरफ्तारी कर चुकी है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3900 मामले, 195 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की…
कल मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया।15से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामज़द कांड दर्ज़ करके 9व्यक्तियों की अभी तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। ये 9वो लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे:जितेंद्र कुमार ADG पटना https://t.co/31BMyycPqg pic.twitter.com/G1egdMoK5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
पढ़ें- विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने दी अनुमति, 7 …
एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक ये 9 वो लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।