Omicron's XBB variant are increasing rapidly in India

भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रॉन के XBB वैरिएंट के मामले, डराने वाली रिपोर्ट आई सामने

Corona Cases In India : भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रॉन के XBB वैरिएंट के मामले, डराने वाली रिपोर्ट आई सामने

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2023 / 06:17 AM IST
,
Published Date: January 3, 2023 5:50 am IST

नयी दिल्ली : Corona Cases In India : इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कोरोनो वायरस का ओमीक्रॉन स्वरूप और इससे बने अन्य स्वरूप भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं, जिसमें ‘एक्सबीबी’ प्रमुख है। इन्साकॉग का बुलेटिन सोमवार को जारी किया गया। बुलेटिन के मुताबिक बीए.2.75 और बीए.2.10 स्वरूप भी फैल रहे थे लेकिन कुछ हद तक।

Read More : मुख्यमंत्रियों के हेलीपैड के पास मिला बम, मचा हड़कंप, दहशत में लोग

बुलेटिन के अनुसार, ‘‘विशेष रूप से उत्तर-पूर्व भारत में बीए.2.75 वायरस का प्रचलित स्वरूप रहा है। हालांकि, इस अवधि में गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।’’ इन्साकॉग ने कहा कि ओमीक्रॉन और इसके स्वरूप भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं। एक्सबीबी पूरे भारत में सबसे प्रचलित स्वरूप (63.2 प्रतिशत) है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज खुल जाएगी इन तीन राशियों की किस्मत, चारों तरफ से बरसेगा धन

Corona Cases In India : पांच दिसंबर के बुलेटिन में, जो सोमवार को भी जारी किया गया, इन्साकॉग ने कहा कि कुल संक्रमण दर प्रति दिन 500 से नीचे है। इन्साकॉग ने 28 नवंबर के अपने बुलेटिन में कहा था कि ओमीक्रॉन और इसके स्वरूप भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं। कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत ने निगरानी बढ़ा दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें