नई दिल्ली : New version of Corona Omicron XBB.1.5 : देश और दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना के एक के बाद एक नए वर्जन सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 अन्य वैरिएंट्स की तुलना में वैक्सिनेटेड लोगों और कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को भी प्रभावित कर रहा है। एक नई रिसर्च में यह दावा किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 को अभी तक का सबसे ज्यादा संक्रामक रूप माना गया है। इसे ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट बताया गया है जो बेहद तेजी से खुद को म्यूटेट करने की क्षमता रखता है।
New version of Corona Omicron XBB.1.5 : स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट के उन लोगों को भी संक्रमित करने की अधिक संभावना है जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है या जिन्हें पहले COVID-19 हो चुका है। WHO ने हाल ही में बताया कि 38 देशों में XBB.1.5 वैरिएंट के मामले मिले हैं जिनमें अमेरिका में 82 प्रतिशत कोरोना केसों के लिए केवल यह वैरिएंट जिम्मेदार है। वहीं, ब्रिटेन के आठ प्रतिशत और डेनमार्क के दो प्रतिशत कोरोना केस इस वैरिएंट की देन हैं।
New version of Corona Omicron XBB.1.5 : ऑमिक्रॉन XBB.1.5 स्ट्रेन तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है। हाल के एक अध्ययन के अनुसार, BA.2 सबवैरिएंट की तुलना में मौजूदा एंटीबॉडी द्वारा इसके बेअसर होने की संभावना 63 गुना कम है। साथ ही, यह BA.4 और BA.5 सबवेरिएंट्स की तुलना में 49 गुना अधिक प्रभावित करने वाला है।
New version of Corona Omicron XBB.1.5 : XBB.1.5 स्ट्रेन, Omicron XBB वैरिएंट के परिवार का ही सदस्य है जो Omicron BA.2.10.1 और BA.2.75 सब-वैरिएंट्स का रिकॉम्बिनेंट ( दो अलग-अलग वैरिएंट के जीन्स से मिलकर बनने वाला वायरस) है। WHO की अधिकारी मारिया वान ने बताया कि XBB.1.5 सबवेरिएंट जितना फैल रहा है, उतना ही इसमें बदलाव आने की आशंका बढ़ रही है।
New version of Corona Omicron XBB.1.5 : INSACOG ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि भारत में अब तक COVID के XBB.1.5 के कुल 26 मामले पाए गए हैं। वैरिएंट अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिल चुका है, जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। नई स्टडी के बाद लोग चिंतित हैं कि क्या यह वैरिएंट गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है?
New version of Corona Omicron XBB.1.5 : इस ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.5 के किसी भी नए या क्लासिक लक्षण का कोई सबूत अभी तक नहीं है। XBB.1.5 का लोगों पर वैसा ही प्रभाव पड़ रहा है जैसा कि पिछले कुछ वैरिएंट में दिखा था। संक्रमित लोगों में नाक का बहना, गले में खराश, सिरदर्द जैसे कोरोना के क्लासिक लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों ने यह कहा है कि XBB.1.5 में तेज बुखार के कारण मरीज बहुत बीमार और थका हुआ महसूस कर सकता है। मरीज में फ्लू जैसे लक्षण दिखने की अधिक संभावना है।
जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो…
27 mins ago