Omicron cases rise to 1,892 in the country

देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1,892 हुए.. 766 लोग संक्रमण से हो चुके हैं मुक्त.. कोरोना के 33,379 नए केस

Omicron cases rise to 1,892 in the country देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 1,892 हुए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 10:09 am IST

नई दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।

पढ़ें- 8 ट्रेनें रद्द.. कोरबा, बिलासपुर और रायपुर रूट के रेल यात्रियों को होगी असुविधा.. सफर से पहले चेक कर लें सूची

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- घर बैठे ‘होम टेस्ट’ से भी ‘ओमिक्रॉन’ का लगाया जा सकता है पता, हालांकि सटीकता थोड़ी कम

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।

पढ़ें- अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी तो चीन को लगी मिर्ची.. बोला- F-35 साबित होगी फिसड्डी

आंकड़ों के मुताबिक 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।

पढ़ें- 5 जनवरी से 9 जनवरी तक बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले.. यहां इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers