OMG: तिहाड़ जेल में कैदी ने निगल लिया पूरा मोबाइल.. अचानक चेकिंग होने पर उठाया ये कदम.. अब अस्पताल में भर्ती

OMG: तिहाड़ जेल में कैदी ने निगल लिया पूरा मोबाइल.. अचानक चेकिंग होने पर उठाया ये कदम.. वीडियो वायरल

OMG: तिहाड़ जेल में कैदी ने निगल लिया पूरा मोबाइल.. अचानक चेकिंग होने पर उठाया ये कदम.. अब अस्पताल में भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 19, 2022/6:03 am IST

prisoner swallowed the whole mobile in Tihar Jail नई दिल्ली। तिहार जेल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जेल के अंदर कैदियों को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होती है, लिहाजा दिल्ली की तिहाड़ जेल में चेकिंग के दौरान एक कैदी ने मोबाइल छुपाने के लिए फोन को निगल लिया।

पढ़ें- अभिनेत्री राइमा का शव बोरे में मिला.. शूटिंग के लिए निकली थीं.. दो टुकड़ों में मिली बॉडी

prisoner swallowed the whole mobile in Tihar Jail कैदी के ऐसा करने का खुलासा तब हुआ जब उसने पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे GB पंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

पढ़ें- अमेरिका में 5जी सेवाएं शुरू होने को लेकर कई उड़ानें रद्द, भारत की यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित

24 साल के कैदी संतोष का जब मेडिकल टेस्ट करवाया गया तो सब हैरान रह गए। रिपोर्ट में संतोष के पेट में मोबाइल फोन नजर आया। जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि संतोष के पेट में जो मोबाइल फोन था वह बटन वाला था।

 

 

पढ़ें- अखिलेश यादव ने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया.. पूर्व सीएम ने पहले काटा था टिकट

15 जनवरी को एक ऑपरेशन के बाद मोबाइल फोन निकाल लिया गया, अब मरीज पूरी तरह फिट है। ऑपरेशन के बाद कैदी को फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना से पाबंदियों में छूट देने पर 21 जनवरी को लिया जाएगा फैसला.. इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड से उबरकर दिया बयान