श्रीनगर, नौ नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर और जम्मू संभागों में सर्दियों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 2024-25 सत्र की समीक्षा सिविल सचिवालय में अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली बैठक में हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन अब क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है। हमारी तैयारियों का परीक्षण पहली बर्फबारी के साथ किया जाएगा। लंबे समय से जारी सूखा के कारण जल स्तर में कमी और जल प्रवाह में कमी से बिजली उत्पादन घटने की चुनौतियां पहले से पैदा हो रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की विश्वसनीयता हम पर निर्भर है। एक बार योजनाओं की घोषणा हो जाने के बाद इनका प्रभावी क्रियान्वयन सर्वोपरि हो जाता है।’’
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति शालीन काबरा और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता उपस्थित थे।
बैठक में सभी प्रशासनिक सचिव, मंडलायुक्त, वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी, उपायुक्त और बीआरओ अधिकारी भी शामिल हुए। जम्मू और अन्य जिला मुख्यालयों के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलग-थलग पड़े दूरदराज के क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा सुनिश्चित करने और ‘ऑपरेटर’ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में अस्पतालों के रिक्त पदों को भरने का भी निर्देश दिया
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)