Omar Abdullah: 'मैं कभी उनके हक में था नहीं...', लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात, जानें... |Omar Abdullah on Lalu Prasad familyism statement

Omar Abdullah: ‘मैं कभी उनके हक में था नहीं…’, लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात, जानें…

Omar Abdullah on Lalu Prasad familyism statement: लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: March 8, 2024 / 02:45 PM IST
,
Published Date: March 8, 2024 2:45 pm IST

Omar Abdullah on Lalu Prasad familyism statement : श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार नहीं होने का तंज करने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बड़ा हमला बोला है। जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कभी उनके हक में था नहीं ना उनका(टिप्पणियों का) हमें फायदा हुआ है। जब भी हम इस तरह के नारे का इस्तेमाल करते हैं तो तोड़-मरोड़ कर नुकसान इस्तेमाल करने वाले का ही होता है।

Read more: Women’s Day 2024: महिलाओं के लिए वरदान है ये धांसू स्कीम, कर दिया निवेश तो बरसने लगेगा पैसा

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि मतदाता इनसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि हमारे आज की समस्याओं का हल कैसे होगा। हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाकर पीएम मोदी से कहते हैं कि अब आप गोल कर लो। वहीं उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में राजनीतिक हलचल को देखते हुए कहा कि अगर मुझे INDI गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDI गठबंधन में शामिल नहीं होता।

वहीं उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी के दौरे से कुछ भी नया सामने नहीं आया। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र की बहाली पर कोई शब्द नहीं बोले। लोगों को उम्मीद थी कि वह जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली, चुनाव, रोजगार और अन्य स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगे, लेकिन पीएम इन मुद्दों पर चुप रहे। उन्होंने कहा कि 370 हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए यह राजनीतिक है।

Read more: National Creators Award 2024: इस चुनाव भी होने वाली है सफाई, मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार देते समय बोले मोदी

Omar Abdullah on Lalu Prasad familyism statement: उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमारी नौकरी कहां से आएगी। कृषि क्षेत्र में दिक्कतों को कैसे दूर किया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दोबारा कैसे मजबूत किया जाएगा। वोटर्स इन सब बातों पर ध्यान देना और जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि बयानबाजी करके एक तरह से गोल के आगे से गोलकीपर को हटाकर कहते हैं कि मोदी जी आप स्कोर कर लो।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp